IMF Projected India Surpass Japan to Become 4 Largest Economy 2025 | India will attack on L. Kh Asif

यू आर वाचिंग ब्रेकिंग बैरियर्स विद योर होस्ट आलिया। और इस वक्त हम जंग की खबरों के साथ इंडिया और पाकिस्तान के बीच के इस वक्त जो एक क्राइसिस है उस खबर के साथ-साथ एक और बड़ी खबर ला रहे हैं आपके लिए। और वो बड़ी खबर यह है कि इंडिया के लिए एक बिग अचीवमेंट है। भारत की एक बिग अचीवमेंट सामने आ रही है और वो अचीवमेंट यह है कि आईएमएफ प्रोजेक्टेड इंडिया फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी। सरपासिंग जापान। जापान को सरपास करके इंडिया फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनने जा रहा है और यह प्रोजेक्ट किया है आईएमएफ के लेटेस्ट एडिशन ने। तो कांग्रेचुलेशंस इंडिया। यह एक बहुत बड़ी खबर है। फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनना दुनिया की कोई आसान काम नहीं है। यह कितना मुश्किल काम था और यह कैसे इंडिया ने कर दिखाया इस पर बात करने से पहले इसकी डिटेल्स बताए देते हैं। फिर बढ़ेंगे अगली खबर की तरफ। तीन खबरें हैं इस वक्त मेरे पास। क्योंकि जो डिफेंस मिनिस्टर हैं पाकिस्तान के उन्होंने यह कहा है कि उन्हें पता चल गया है कि भारत कहां पर हमला करेगा। वो मैं आपको अभी बताती हूं कि उन्होंने क्या कहा है। क्या पता चला है। लेकिन सबसे पहले भारत की एक बिग अचीवमेंट एक ऐसे वक्त में नजर आ रही है। एक ऐसे समय में यह खबर सामने आई है कि भारत फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनने लगा है कि जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की खबरें गर्म है। अब आप यह देखें। चल वो बाद में देखते हैं। पहले मैं आपको न्यूज़ बता दूं। द लेटेस्ट आईएमएफ प्रोजेक्शंस इंडिकेट दैट इंडिया विल कंटिन्यू टू बी अ फास्टेस्ट ग्रोइंग मेजर इकॉनमी ओवर दी नेक्स्ट टू इयर्स। अगले 2 साल भारत फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनमी ही रहेगा। अकॉर्डिंग टू दी अप्रैल 2025 एडिशन ऑफ द आईएफ वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक। इंडियास इकॉनमी इज प्रोजेक्टेड टू ग्रो एंड टू बिकम फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी ऑफ द वर्ल्ड इन दिस ईयर 2025 सरपासिंग जापान और इसमें यह है के द अप्रैल 2025 एडिशन ऑफ आईएमएफ डब्ल्यूईओ शोज़ के जो यह एक हम देख रहे हैं इसके अंदर कि इस वक्त यह वो समय है कि जब टेरिफ्स लग रहे हैं और मार्केट्स को बहुत ज्यादा क्राइसिस का सामना है। अह प्रेसिडेंट ट्रंप ने टेरिफ लगाए और फिर चाइना ने टेरिफ लगाए। इंडिया ने मतलब काफी ज्यादा कंट्रीज लगाते रहे। लेकिन एक ऐसे मुश्किल समय में किसी कंट्री का अपनी ग्रोथ को, अपनी प्रोग्रेस को कायम रखना और आगे बढ़ते रहना। भाई साहब यह भारत का ही काम है। यह मोदी सरकार ने जो कर दिखाया है दैट इज अनबिलीवेबल। यह जंग के हालात हैं। जंग के बादल सर पर मंडला रहे हैं। और वो फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बन रहे हैं। आपने देखा कभी ऐसा कोई कंट्री के जंग करने चला है। करने क्या चला है? वो तो कह रहा है कि हम जवाब देने चलें। तो जंग की इस क्राइसिस में खबर यह आती है कि वही कंट्री जो है वह फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनने लगा। अब देखें वैसे तो इससे लर्न करना चाहिए पाकिस्तान को। मैं आपको बात बताऊं कि यह जो लड़ाई झगड़ा है ना ये जो जंग है ये जो युद्ध है यह प्रोग्रेस में होना चाहिए। भाई साहब लाएं ना आप भी अपनी इकॉनमी सामने। आईएमएस से निकलें आगे बढ़े। दुनिया की फोर्थ नहीं तो फिफ्थ नहीं तो सिक्स 7 8 न कोई बन के दिखा दें। लार्जेस्ट इकॉनमी आईएमएफ से ही निकल जाए। यह है मुकाबले का मैदान। यह दहशतगर्दी को तो कोई वो नहीं है ना। अच्छा फिर इसमें जो है वह काफी इसके अंदर बताया गया है। सारी फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं। वह हम उसके ऊपर आपको पता ही है जीडीपी ग्रोथ की बात हो रही है कि बहुत जबरदस्त जीडीपी ग्रोथ ग्रोथ जा रही है। और एक ऐसे समय में कि जिस वक्त टेरिफ्स की वजह से पूरी दुनिया की मार्केट्स को क्राइसिस का सामना है। कंट्रीज जो हैं वह बहुत क्राइसिस में है और चाइना जैसे कंट्री तक यह कह रहा है कि हमें इंडिया से कि हमें तुम्हारी मार्केट चाहिए। अपनी जो गाड़ी वहां पर लाना चाहता है, ईवी लाना चाहता है। ईलॉन मस्क अलग से अपनी ईवी वहां पर लेकर जाना चाहते हैं। और जो कंट्रीज हैं उनका डाउनफॉल नजर आ रहा है मार्केट में। मार्केट्स क्रैश हो रही हैं। स्टॉक एक्सचेंज क्रैश होते रहे। इस सब क्राइसिस में हम यह देखते हैं कि भारत वहीं का वहीं खड़ा है। नहीं, वहीं का वहीं नहीं खड़ा। भारत उससे एक सीढ़ी ऊपर चढ़ गया। एक कंट्री जो है एक मार्केट जो है जिसने एशिया की सारी मार्केट को उठाया हुआ है वह जो है वह ऊपर ही जा रहा है और वह फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनने लगा है और यह प्रोजेक्शन आईएमएफ की है आईएमएफ प्रोजेक्टेड दैट इंडिया टू बिकम फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी कांग्रेचुलेशंस जी बहुत अच्छी बात है जबरदस्त आपको एक और खबर बताते हैं फिर हम उस खबर की तरफ बढ़ेंगे जंग की खबर की तरफ दूसरी खबर यह है कि इस वक्त एक बड़ी सेलेब्रिटी एक बड़ी पर्सनालिटी इंडिया में है और वह हैं माय मस्क। माय मस्क जो है वह ईलॉन की मदद हैं। ईलॉन मस्क की मदद मॉम माय मस्क इस वक्त मुंबई में है और उन वो बड़ी वहां पे उनकी सेलिबेशंस चल रही हैं। अब आप यह देखें कि युद्ध के बादल भारत और इंडिया पाकिस्तान की आसमान पर मंडला रहे हैं। युद्ध किसी भी मोमेंट पर शुरू होने जा रहा है। ट्रैवल एडवाइज़रीज जारी हो गई हैं। यूएसए की तरफ से। यूके कितने ही कंट्रीज हैं जिनकी तरफ से ट्रैवल एडवाइज़री जारी हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए बहुत सारे कंट्रीज की तरफ से जारी और सेलेब्रिटीज लोग वहां पर इंडिया में जाना नहीं छोड़ रहे। ईलॉन मस्क दी रिचेस्ट मैन ऑफ दिस वर्ल्ड की मॉम मदर इंडिया में है। और वो किस लिए हैं? वो एक ऐसे टाइम में उनको कोई फिक्र ही नहीं। जंग होनी है तो कोई नहीं। वो कहेंगे आराम से मैं बैठकर जो है वो यहां पे अ देखूंगी जंग भी देख लेंगे कोई उनको प्रॉब्लम नहीं परेशानी नहीं के उन्होंने वापस जाना है या अगर ये वॉर होने वाली है तो फिर क्या हुआ ये है इंडिया के हालात अभी मैंने आपको बताया कि कितनी वेव्स कॉन्फ्रेंस समिट जो हुई है कितनी बड़ी उसमें 100 से ज्यादा तो कंट्रीज हैं जिन्होंने पार्टिसिपेट किया और वहां पे जा रहे तो भाई ये जंग जो है या जो ट्रेवल एडवाइज़री है वो पूरी दुनिया के लिए जारी होती है। इंडिया के लिए नहीं होती। यानी जारी तो हुई है लेकिन लोग जाना नहीं छोड़ते। लोग कहते हैं देख लेंगे। इतना शौक है वहां पे क्रेज है लोगों को जाने का। देख भाई देख ना ठीक है। सेलिब्रिटीज भी तो कैसी-कसी है ना वहां पे। अच्छा अब हम आपको बताते हैं कि जो माय मस्क हैं वो एक टेंपल में गई और टेंपल में ईलॉन मस्क की मदद टेंपल गई जो जैकलिन फर्नांडिस भी वहां पे थी। उनके साथ गई थी या वह भी वहां पे थी और भी कई और लोग थे। फिर उन्होंने वहां पे इंडिया में बड़े वहां के एटायर भी पहने हैं। वहां की जो एक वार्ड्रोब होती है वो भी उन्होंने पहनी। अच्छा किस लिए है? ईलॉन मस्क की मदद मुंबई में इसलिए हैं कि वो अपनी बुक को वहां पर ल्च कर रही हैं। उसका हिंदी वर्जन ले आई हैं वो क्योंकि उनको पता है कि हिंदी पढ़ने वाले डेढ़ अरब से ज्यादा हैं। उनकी किताब तो बिके बिकेगी। तो वो वहां पर हिंदी वर्जन भी जो है वो कर रही हैं और साथ ही जो है वो अपनी बुक को वहां पर ल्च कर रही हैं। वहां पर बिक रही है उनकी किताब और सारा ये चल रहा है। और जो उनकी बुक है वो मैं आपको बताती चलूं वो है ए वुमेन मेक्स अ प्लान। ए वुमेन मेक्स अ प्लान जो है वह बड़ी ही एक शानदार किस्म की बुक इसलिए है कि इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे उन्होंने इलॉन को जवान किया, बड़ा किया। मतलब वह सिंगल मदर होकर उन्होंने कैसे उनको पाला। अच्छा जी। तो यह तो हमने आपको बता दी कि इस वॉर सिचुएशन में भी बड़ी से बड़ी सेलेब्रिटी इंडिया में है और उसको कोई फिक्र नहीं है। आराम से बैठे हैं। देखा जाएगा। तो इसका मतलब यह है कि उनको यह पता है कि भारत युद्ध करेगा तो भारत को कुछ नहीं होना। जेड़ा कुछ होना है जो भी होना है वो जिसके ऊपर हमला कर रहा है उसी को होना है। वहां पे उन्होंने वैसे भी नहीं जाना। मतलब पाकिस्तान में क्या करने जाना है? माय मस ने फतवाशतवा लग जाना है उनके ऊपर। वो जैसी शानदार किस्म के जबरदस्त कपड़े पहनती हैं, इतनी जबरदस्त पर्सनालिटी है तो वो वहां पे क्या करने जाएंगी? हैं जी। लेकिन एक टाइम था वैसे जो लेडी डयाना थी वो भी गई थी पाकिस्तान। लेकिन अब तो खैर आप देख ही लें क्या हालात हैं। अच्छा तीसरी खबर ये है कि जो ख्वाजा आसिफ एंड डिफेंस मिनिस्टर उन्होंने यह कहा है कि उनको पता है कि इंडिया ने हमला कहां करना है। बड़ी बात है अभी। पता चल गया उनको। उन्होंने कहा कि हमें यह इतलात हैं। हमारे पास इंफॉर्मेशन है। हमें हमारे पास यह रिपोर्ट है कि भारत ने कहां पर पाकिस्तान में अटैक करना है। अब आप जरा थोड़ा सा गेस करें कि उन्होंने क्या कहा होगा कि कहां पर अटैक करना है। एल से शुरू होता है वो। अब आप सोचें कि एल से क्या शुरू होता है? कहां पर वो कह रहे हैं? कौन सी जगह जहां पर भारत जो है वो हमला करेगा? गेस करें आप। देखें तो देखिए मैं आपको बता देती हूं क्योंकि एल से तो बहुत सारे नाम स्टार्ट होते हैं लेकिन मैं आपको बता देती हूं जो उन्होंने कहा है वह क्या है सर वैसे तो देखें आप कह सकते हैं लाहौर लाहौर एल से स्टार्ट होता है हम लेकिन उन्होंने कहा है एलओसी ख्वाजा आसिफ का यह कहना है कि जो हमें पता है कि जो इंडिया है वो कहां पर हमला करने की तैयारी कर रहा है और इतलात हैं कि भारत लाइन ऑफ़ कंट्रोल एलओसी के अतराफ किसी भी जगह हमला कर सकता है। अब जब वह यह कह रहे हैं कि एलओसी के एतराफ यानी कि एलओसी के आसपास कहीं भी हमला कर सकता है तो क्या आप ख्वाजा साहब यह फरमा रहे हैं कि कश्मीर जो है वह हाथ से जाने वाला है या कश्मीर पर हमला होने वाला है या कश्मीर जो है क्योंकि एलओसी की आप बात कर रहे हैं ना उसके एतराफ में तो क्या आपका जिक्र आपका जो इशारा है वो कश्मीर की तरफ है फिर तो यह भी हो सकता है वैसे तो वो कह रहे हैं कश्मीर गिल्गित बल्तिस्तान तो वगैरह-वगैरह इस तरह की चीजें लेकिन उन्होंने ये कहा है अब देख लें कहां-कहां है एलओसी के आसपास क्या-क्या कुछ है उस सब पे आप फिर नजर रखें लेकिन एल से लाहौर भी है और जो मैं देख रही थी इंडियन मीडिया उसमें लाहौर का बड़ा जिक्र है वो कह रहे हैं जी लाहौर को निशाना बनाना है यानी नहीं उन्होंने एक बारी फिर प्लान कर लेता है कि लाहौर बह के चाय पीनी है तो लाहौर में बैठकर जो आपने चाय पीनी है तो वो ख्वाजा साहब नजर नहीं आ रहा डिफेंस मिनिस्टर साहब ए त भूल गए हो जरा थोड़ा सा उस तरफ भी देख लें लाहौर है भाई इस्लामाबाद जहां पर आप बैठे हैं उसके सिर्फ 4 घंटे की ड्राइव पर और 30 मिनट्स नहीं 20 मिनट्स 25 मिनट्स की जो है वो फ्लाइट पर एक शहर शहर बा कमाल लाहौर मौजूद है और वहां पर वो कह रहे हैं कि भाई ये इसको निशाना बनाना है। वो तो लाहौर लाहौर तक आने की बातें कर रहे हैं। मैं आपको भी बातें सुनवा दूं तो लग पता जाएगा आपको। तो यह लाहौर का जरा ख्याल रखें। मेरा भी शहर है एग्जांपल मेरा उधर का है तो उसको कुछ नहीं होना चाहिए। हम तो बल्कि विनती करेंगे मोदी साहब से कि मोदी साहब लाहौर लाहौर क्यों सर कि और त मिसाइल शिजाइल मार ले तो लाहौर को छोड़ दे। भाई लाहौर तो हमारा शहर है। इतना प्यारा शहर है। आप उसको क्यों करें? एक ही प्यारा शहर है। उसको भी आप यह करने के चक्कर में इस तरह तो ना करें। लेकिन क्या करें के क्यों उदास फिरते हो गर्मियों की शामों में? इस तरह तो होता है इस तरह के कामों में। तो इस तरह के काम जो है वो होने जा रहे हैं। एनीवेज ये जो है हमारे पास कुछ खबरें थी। अभी और बहुत सारी खबरें हैं। लेकिन क्योंकि हम जो है वह आखिर में मैं एक और बात करूंगी और मैं इसी पे बात करूंगी कि देखें आप जरा मुलाहजा करें कि इंडिया फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बनने जा रहा है। हैं और वो इस वक्त क्या उधम मचा हुआ है दुनिया में जो कि यूनाइटेड नेशंस में भी सिक्योरिटी काउंसिल में भी हर जगह पर जो है वह बात हो रही है। वो क्या है कि वो पाकिस्तान पर हमला करने लगा है। क्योंकि वह कह रहा है कि पहलगाम का वाक्या दहशतगर्दी हुई है जो कि पाकिस्तान की तरफ से करवाई गई है। और फिर उस दहशतगर्दी से जो ताने-बाने पता नहीं क्या-क्या कुछ दूर तक जब बात होती है तो फिर बाकी सारे पुराने भी निकलते हैं। कहां पे हमला हुआ? मुंबई हमलों की बात निकलती है। फिर वहां पे मुंबई हमले में कैसे अजमल कस्साब की बात निकलती है और फिर उसके बाद बिन लादिन को जो है वो एबटा से पकड़ने की बात निकल आती है। फिर हाफिज सईद की जो है वो नाम आ जाता है। फिर मसूद अजहर का नाम आ जाता है। और वहां पर नाम आ रहा है कि मोदी ने फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी इंडिया को बना डाला है। अब आप कंपैरिजन कर लें कि इंडिया फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बन गया है। यह यह जरा देखें सर यह देखें कि यह डिस्टेंस नहीं ये डिफरेंस देख लें आप। एक तरफ नाम कैसे आ रहा है और दूसरी तरफ नाम कैसे आ रहा है। इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है। हमारी तरफ आप इतनी घूरी डाल के ना देखें। कोई फायदा नहीं। हमें घूरिया डालने का कोई फायदा नहीं होना था। आप जरूरत है गरेबानों में झांकने की। तो फिर बस मिलते हैं दोबारा। गुड बाय। हैव अ नाइस डे।

#aaliyashah #pahalgamterrorattack #indiapakistanwar #mayemusk
Join this channel to support Independent Journalism we bring unbiased new for you and this channel totally dependent on its subscribers and viewers. Love for all hatred for none.

🔔 Subscribe for more updates / @aaliyashahofficial

📢 Follow Us On Social Media Also

Twitter/X: https://x.com/AaliyaShah1
Facebook: https://www.facebook.com/AaliyaTv/
Instagram: https://www.instagram.com/aaliaa.shah

📢Join Us Our WhatsApp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029Vaeyvo50rGiKcV0MwF1p

#india #globalnews #breakingnews #inspiration #indiapakistanlatest #indiareaction #pakmedionindialatest #indiapakistantension #pahalgamterrorattack #pmmodinews #globalnews #melonmusk #elonmuskmother

41 Comments

  1. Aaliya mam, one reason why India would not like a full war is that the economy will be effected. This time the kinetic action will be short and precise.

  2. आलिया जी पाकिस्तान तो बर्बाद होगा ही और वहाँ की जनता भूखी मरेगी क्योंकि हम काफिर है कुरान में काफिरों का कत्ल वाजिब है भारत काफिरों का देश है देखते हैं पाकिस्तान कबतक जिंदा रहता है।

  3. Growing your economy is good. But, doing it while you have counterproductive neighbors like Pakistan, Bangladesh and Border stealing China is GREAT

  4. Pak bhi no. 1 World me hai ATANKWADI paida karne me Khushi manaiye BOM shom fhodiye 100/200 pakistani ko mariye mubarak ho mubark ho boliye yahi to karta hai aapka desh

  5. Bhikhariyon agar himmat hai or pichware me dum hai to kro ab gazba hind,ab indian army aa rahi hai or dharam bta kar maaregi tum jahil zombies ko.

  6. Hum pakistan ko L.N. jaroor denge par gadhe ka
    Mujhe Shak hai GADHA bhi pakistan ko apna L.N. dekar apn L.N. GANDA nahi karna chahega😅😅😅😅😅😅😅😅😂😂😂😂😂😂

  7. Aalia ji, mere late father daa jamphal vi Lahore da hai

    jodey madi bazaar shah alam gate gali mitra singh
    Hope gali mitra singh is not renamed

  8. Aaliya Bharat 🇮🇳 is only interested in peace and rapid economic growth for all. Unfortunately PAPISTHAN cannot stomach this and wants to indulge in cross border Islamic terror, and Bharat is forced to handle this nuisance 😔