India Set to Overtake Japan as 4th Largest Economy! #news #globalindia #currentaffairs #upsc2025
साल 2025 में इंडिया नॉमिनल जीडीपी के मामले में जापान से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। नाउ इसको लेकर कई वारेन मीडिया आउटलेट्स आर्टिकल पब्लिश कर रहे हैं कि इस बात को लेकर जापान में धीरे-धीरे अब गुस्सा आना स्टार्ट हो चुका है। फॉर एग्जांपल यहां पे आप देख पाएंगे जो चीफ पॉलिसी इकोनॉमिस्ट है जापान की एक बड़ी मार्केट के ये कह रहे हैं कि जापान के लिए ये एक बहुत बड़ा कंसर्न है। मगर बहुत कम लोग इसके बारे में ओपनली बात करते हैं क्योंकि जापनीज लोगों के लिए ये बहुत एम्बरेसिंग है। लंबे समय से जापान ये मानता था कि इंडिया काफी हद तक बैकवर्ड कंट्री है। ये लोग कभी जापान से कमट नहीं कर पाएंगे। मगर अब जवाब पहली बात तो दिख रहा है अपनी करेंसी यू जिसकी वैल्यू लगातार गिरती जा रही है और इंडिया की ग्रोथ रेट अभी तो और बढ़ेगी। इंडिया जर्मनी को सरपास करके थर्ड लार्जेस्ट इकॉनमी बन जाएगा। तो एशिया में जापान पहले सेकंड लार्जेस्ट इकॉनमी हुआ करता था। अब थर्ड लार्जेस्ट बनने वाला है। और आप अगर जापान के पर्सेक्टिव से देखो तो वर्ल्ड वॉर टू से लेकर अब तक पहली बार हम देख रहे हैं कि इंडिया जापान से आगे निकल रहा है।
Add A Comment