इसदीन भारत बनेगा दुनिया का नंबर १ देश! जापान को किया पीछे | अमेरिका हैरान
भारत ने एक बार फिर विश्व मंच पर इतिहास रच दिया है उसने अपनी आर्थिक ताकत से न केवल देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा किया बल्कि वैश्विक समुदाय को भी आश्चर्यचकित कर दिया भारत ने जापान को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है यह उपलब्धि अपने आप में एक मील का पत्थर है जो भारत की आर्थिक प्रगति और नीतिगत सुधारों की सफलता को दर्शाता है नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सी सुब्रमण्यम ने 24 मई 2025 को नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक के बाद यह महत्वपूर्ण जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 अरब डॉलर 4 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है जो जापान की अर्थव्यवस्था से बड़ी है अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष आईएमएफ का हवाला देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि केवल अमेरिका चीन और जर्मनी ही अब भारत से आर्थिक दृष्टिकोण से आगे है यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व का विषय है और यह दर्शाती है कि देश ने वैश्विक आर्थिक मंच पर अपनी स्थिति को और मजबूत किया है सुब्रमण्य मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत में इस समय आर्थिक माहौल अत्यंत अनुकूल है सरकार की नीतियां सुधार और निवेशक अनुकूल माहौल ने भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने में मदद की है नीति आयोग जो भारत सरकार का प्रमुख नीति निर्माण थिंक टैंक है ने इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यह संस्था ना केवल केंद्र सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर नीतियां तैयार करती है बल्कि राज्यों के साथ भी सहयोग करके उनके विकास को गति देती है सुब्रमण्यम ने बताया कि नीति आयोग राज्यों को उनके विकास के लिए विज़न दस्तावेज तैयार करने में सहायता प्रदान कर रहा है यह दस्तावेज न केवल समृद्ध और विकसित राज्यों के लिए है बल्कि उन राज्यों के लिए भी है जो अभी विकास के मामले में पीछे है उदाहरण के तौर पर ओसा का विज़न दस्तावेज नीति आयोग की मदद से तैयार किया गया है और जून 2025 में इसे जारी करने की योजना है इसी तरह छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों के लिए भी विसन दस्तावेज तैयार किए गए हैं जो जल्द ही जारी होंगे जब पत्रकारों ने सुब्रमण्यम से राज्यों के बीच आसमान विकास इमंबैलेंस के बारे में सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ राज्य आर्थिक और औद्योगिक विकास में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि कुछ अभी भी पीछे हैं नीति आयोग का लक्ष्य सभी राज्यों को समान अवसर प्रदान करना है विशेष रूप से बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों के लिए नीति आयोग ने पूर्वोदय योजना की शुरुआत की है इस योजना का उल्लेख 2024 के जुलाई बजट में किया गया था जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत के राज्यों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है इसके लिए नीति आयोग ने डॉ रमेश चंद्र की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जिसमें संबंधित राज्यों के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं इस समिति ने पूर्वोदय योजना के तहत एक कार्य योजना तैयार की है जिसका मसौदा लगभग पूरा हो चुका है सुब्रमण्यम ने बताया कि यह रिपोर्ट अगले 1 महीने में यानी जून 2025 में जारी की जाएगी इस योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर एक राज्य जैसे बिहार या झारखंड की समस्याओं का समाधान करना है तो पड़ोसी राज्यों को भी साथ लिया जाए उदाहरण के लिए कुछ राज्यों में बंदरगाहों की कमी जैसी समस्याएं हैं जिन्हें क्षेत्रीय सहयोग से हल किया जा सकता है इस तरह नीति आयोग समग्र और समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है ताकि कोई भी राज्य पीछे ना छूटे सुब्रमण्यम ने वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण टिप्पणी की हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के जवाब में जिसमें उन्होंने iPhone बनाने वाली कंपनी Apple के लिए टेरिफ दरों का जिक्र किया था सुब्रमण्यम ने कहा कि टेरिफ दरें अनिश्चित हो सकती है लेकिन भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आकर्षक और लागत प्रभावी गंतव्य बन रहा है उन्होंने कहा कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग की लागत कम होने के कारण वैश्विक कंपनियां जैसे Apple भारत में अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित करने पर विचार कर सकती है यह भारत की मेक इन इंडिया पहल को और मजबूती देगा विशेषज्ञों का मानना है कि वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर छ 8% रह सकती है यह तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का संकेत है भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है जिसमें कर छूट सब्सिडी और बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है यदि एप्पल जैसी कंपनियां भारत में उत्पादन शुरू करती हैं तो यह ना केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा बल्कि भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगा भारत की यह उपलब्धि केवल आर्थिक आंकड़ों तक सीमित नहीं है यह देश की नीतियों नेतृत्व और जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है नीति आयोग जैसे संस्थानों की सक्रिय भागीदारी ने भारत को ना केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक और क्षेत्रीय विकास के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया है पूर्वोदय जैसे कार्यक्रम यह सुनिश्चित करते हैं कि विकास का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे भारत की अर्थव्यवस्था का 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना और जापान को पीछे छोड़ना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है यह भारत के लिए एक नई शुरुआत है जहां वह न केवल आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी नीतियों और नवाचारों के लिए भी पहचाना जा रहा है नीति आयोग और सरकार के निरंतर प्रयासों से भारत जल्द ही और भी ऊंचाइयों को छू सकता
In a historic achievement, India has overtaken Japan to become the world’s fourth-largest economy, with a GDP of $4 trillion! 🚀 Join us as we dive into the exciting announcement made by NITI Aayog CEO BVR Subrahmanyam during the 10th Governing Council Meeting on May 24, 2025. He highlights India’s favorable economic climate and its surpassing of Japan, as per IMF data, with only the USA, China, and Germany ahead. 🌍
This video also explores NITI Aayog’s role in fostering inclusive growth across states, addressing regional disparities, and supporting states like Odisha, Chhattisgarh, and Bihar with visionary development plans. Learn about the “Purvodaya” initiative aimed at uplifting eastern states like Bihar, Jharkhand, West Bengal, Odisha, and Andhra Pradesh, with a comprehensive report set to release in June 2025. 📊
Additionally, we discuss India’s growing potential as a global manufacturing hub, with insights on how India could attract giants like Apple amidst changing global tariff dynamics. Experts predict a robust 6.8% GDP growth rate for Q4 FY2025, signaling a bright future for India’s economy. 💡
Don’t miss this deep dive into India’s economic rise, its strategic initiatives, and what lies ahead for the nation! 🇮🇳 Subscribe, like, and share to stay updated on India’s journey to becoming a global economic powerhouse!
#IndiaEconomy #NITIAayog #Purvodaya #ManufacturingInIndia #GDPGrowth #AppleInIndia #EconomicNews
1 Comment
डंका बज रहा है विदेश में