How Japan became so Developed
आज यूएसए और चाइना के बीच एक भयंकर टेरिफ वॉर छिड़ चुका है। जहां दोनों देश एक दूसरे पर लगातार टेरिफ बढ़ा रहे हैं। लेकिन एक टाइम था जब ट्रेडिंग में यूएसए का सबसे बड़ा कंपटीशन चाइना नहीं बल्कि जापान था। जब सेकंड वर्ल्ड वॉर खत्म हुआ तब जापान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका था। लेकिन 1950 से 70 के बीच उन्होंने अपनी इकॉनमी को काफी तेजी से रिबिल्ड किया। उस वक्त जापान का फोकस था कार्स, स्टील्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के मैन्युफैक्चरिंग पर और 1980 आते-आते जापान यूएसए का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन गया। अब लेकिन 1985 में साइन हुआ प्लेजा एक जिससे डॉलर की वैल्यू यन के मुकाबले गिर गई। इसका रिजल्ट यह हुआ कि जापानीज प्रोडक्ट महंगे हो गए और एक्सपोर्ट स्लो हो गए। अगले 5 साल तक जापान की इकॉनमी में कोई ग्रोथ नहीं हुई और 1990 आते-आते जापान एक लंबे रिसेशन में चला गया। इस पीरियड को ही कहा जाता है द लॉस्ट डेकेड। लेकिन इस रिसेशन से निकलने के बाद जापान ने दोबारा अपनी इकॉनमी को रिबिल्ड किया और आज वो दुनिया के मोस्ट डेवलप्ड नेशन में गिना जाता है। अब आप ऐसा और भी वीडियोस देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करते हुए जाना।
How Japan became so Developed
Add A Comment