India🇮🇳 shocks the world😂🌎 by beating japan😳🇯🇵#geopolity #india #japan#gdp #economy #indianeconomy #
दोस्तों रिसेंटली हमने देखा कि हमारा प्यारा भारत जापान को पीछे छोड़कर वर्ल्ड की फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी बन चुका है और हिस्ट्री में पहली बार हमारी जीडीपी ने 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्क को क्रॉस किया है। बट हमारी यह जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। बात करें 2013 की तो हमारी इकॉनमी वर्ल्ड की फ्रजाइल फाइव इकॉनमीज़ में काउंट की जाती थी। मतलब हम दुनिया की सबसे कमजोर और वर्स्ट परफॉर्मिंग कंट्रीज में से एक थे। हमारी हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि 1991 के बैलेंस ऑफ पेमेंट क्राइसिस के दौरान हमारे फॉरेक्स रिजर्व्स में केवल $1.2 बिलियन ही बचे थे और हमें अपने गोल्ड को गिरवी रख के आईएमएफ से बेल आउट मांगना पड़ा था क्योंकि हमारे पास दो हफ्ते की इंपोर्ट्स के लिए भी पैसे नहीं बचे थे। वहीं आज का हमारा प्यारा भारत एकदम अलग है। आज ग्लोबल अनसर्टेनिटी के बीच और वॉर जैसी सिचुएशन में भी हमारे पास $690 बिलियन की ह्यूमंगस फॉरेक्स रिजर्व्स हैं। कुछ लोग बोल रहे हैं कि इंडिया की जीडीपी तो बढ़ी है लेकिन हमारी पर कैपिटा इनकम नहीं बढ़ी। पर शायद वह यह नहीं जानते कि हमारी पर कैपिटा इनकम हमारी पॉपुलेशन पर डिपेंड करती है। दोस्तों, पॉपुलेशन कंट्रोल को लेकर कोई सीरियस स्टेप्स ना लेना यह हमारी पुरानी सरकारों की नाकामी को दर्शाता
India🇮🇳 beats japan 🇯🇵
#india
#indianeconomy #japan #japanese #japanesefood #japantravel #indiajapan #indiajapanrelations
3 Comments
Go India🥳🇮🇳🩷
Good going 😊❤
Hmara pyara Bharat ❤❤🇮🇳