Has India really overtaken Japan in terms of GDP? #viralvideo #video #Japan #gdp

वी आर द फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी एज आई स्पीक वी आर अ 4 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी एस आई स्पीक एंड दिस नॉट माय डाटा दिस इज आईएमएफ डाटा इंडिया टुडे इज लार्जर देन जापान यह हैं नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम जिन्होंने बीते हफ्ते शनिवार को कहा कि भारत जापान से आगे निकलते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है इसके दो दिन बाद ही सोमवार को नीति आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने कहा कि भारत 2025 के अंत तक दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन जाएगा 24 के डाटा पे मेरा जो इंडिया का इकोनॉमिक पावर निकला वह जापान से ज्यादा था और उसके बेसिस पे मैंने फॉरकास्ट किया कि जो यूएस डॉलर वैल्यू जो मैंने आपको पहले बताई वो भी 2025 में ज्यादा हो जाएगी वैसे आर्थिक मामलों के जानकार भी कहते हैं कि भारत जल्द ही चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है इसमें कोई दो राय नहीं है पॉलिसी और जियोपॉलिटिक्स स्ट्रेटजिस्ट सिद्धार्थ का कहना है कि हाल के सालों में भारत की प्रति व्यक्ति आय ज्यादातर यूरोपीय देशों की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ी है एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा हर बार जब भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो कोई ना कोई यह रटी रटाई बात कहता है कि लेकिन पर कैपिटा जीडीपी कम है भारत मोनाको नहीं है यह 1 4 अरब लोगों की तेजी से आगे बढ़ने वाली आबादी है साल 2023 में पर कैपिटा इनकम यानी प्रति व्यक्ति आय 9.2% बढ़ी जो यूरोप के अधिकांश देशों की तुलना में ज्यादा है आप किसी बड़े देश को बुटीक मैट्रिक्स से नहीं मापते आप इसे गति पैमाने और रणनीतिक प्रभाव से मापते हैं भारत आगे निकल रहा है इसे समझना होगा हालांकि जेएनयू में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे अरुण कुमार कहते हैं कि नॉमिनल जीडीपी का जापान से आगे निकलना आईएमएफ का अनुमान है और इसे लेकर दावा करने में जल्दबाजी की गई है नॉमिनल जीडीपी का आकलन दरअसल महंगाई दर को समायोजित करके किया जाता है जबकि बिना इसके की गई गणना को रियल जीडीपी कहा जाता है प्रोफेसर अरुण कुमार कहते हैं कि आईएमएफ ने भारत की जीडीपी का जो अनुमान लगाया है वह 2025 के अंत तक 4.19 ट्रिलियन का है जबकि जापान की अर्थव्यवस्था के लिए 4.186 ट्रिलियन का अनुमान है यह आकलन डॉलर में है और अंतर बहुत मामूली है लेकिन अगर जापानी मुद्रा येन के मुकाबले रुपए में उतार-चढ़ाव आता है तो यह अंतर भी जाता रहेगा किसी देश की अर्थव्यवस्था की सेहत जांचने का एक आम तरीका है जीडीपी की गणना जो आमतौर पर डॉलर में होती है जबकि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहता है आईएमएफ की अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा ग्रोथ के हिसाब से नॉमिनल जीडीपी के मामले में 2028 तक भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है जबकि अमेरिका और चीन दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाएं बनी रहने वाली हैं प्रोफेसर अरुण कुमार का कहना है कि आईएमएफ आंकड़ा इकट्ठा करने वाली बॉडी नहीं है और वह उन देशों के दिए आंकड़ों के हिसाब से ही प्रोजेक्शन करती है प्रोफेसर अरुण कुमार कहते हैं कि ट्रंप के टेरिफ वॉर से दुनिया की अर्थव्यवस्था का कितना नुकसान होने वाला है इसका बस अंदाजा लगाया जा सकता है इसका भारत पर भी असर पड़ेगा आईएमएफ का पूर्वानुमान अप्रैल 2025 का है देखना होगा कि आगे क्या होता है वैसे एक बहस यह भी चल रही है कि दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना और संपन्नता में गैर बराबरी बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय यानी देश का हर एक शख्स औसतन कितनी कमाई कर रहा है इस मामले में भारत कहां मौजूद है कई अर्थशास्त्री प्रति व्यक्ति आय को किसी देश की आर्थिक प्रगति के आकलन का एक सही मानक मानते हैं और भारत इस मामले में दुनिया में 140वें स्थान पर आता है प्रोफेसर अरुण कुमार कहते हैं कभी-कभी मजाक के तौर पर कहा जाता है कि अगर एक स्टेडियम में एलन मस्क और जेफ बेजोस चले जाएं तो वहां प्रति व्यक्ति आय अचानक से बढ़कर $ लाख हो जाएगी क्योंकि वह दोनों हर साल 100 मिलियन से भी ज्यादा कमाते हैं एक तरफ प्रति व्यक्ति के मामले में भारत 140वें स्थान पर है तो दूसरी तरफ अरबपतियों की संख्या के मामले में यह तीसरे नंबर पर है यह दिखाता है कि भारत में अमीर और अमीर हो रहा है और गरीब की स्थिति कुछ खास नहीं बदल

Has India really overtaken Japan in terms of GDP? #viralvideo #video #trending #japan #gdp

DISCLAIMER :-
Copyright Disclaimer – Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research.

Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non-Profit, educational or personal use tips the balance in favour of FAIR USE.

This video is intended solely for educational purposes and opinions shared by the guest are his personal views. We do not intent to defame or harm any person/brand/product/country/profession mentioned in the video. Our goal is to provide information to help audience make informed choices. The media used in this video are solely for informational purposes.

Please 🙏 Subscribe my YouTube channel:-

12 Comments