Japan’s economy is still dealing with the fallout from the 1980s asset bubble,watch video to know 😊

क्या दुनिया में ऐसी भी कोई जगह है जहां प्राइस कभी बढ़े ही ना हो। मतलब प्राइस हमेशा से स्टेबल रहा हो। हां भाई जापान एक ऐसी कंट्री है जहां इनफ्लेशन ना के बराबर बढ़ी है। 1993 में वहां ब्रेड 391 यन की आती थी। और वही 2007 में भी ब्रेड 391 यन की ही आती थी। और 2007 से 2025 तक एवरेज इनफ्लेशन सिर्फ 1% का ही है। पर अभी हुआ कैसे? 1980 में जापान में स्टॉक मार्केट रियलस्टेट एसेट्स 5 से छह गुना बूम कर गई। और जब एक बूम ओवर हीट होता है तो एक बबल बनता है और जब वो बबल फट जाता है तो कंट्री सीधा रिसेशन में चली जाती है। जापान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और आज तक उस रिसेशन से पूरी तरीके से रिकवर ही नहीं कर पाई। और इससे फिर क्या हुआ भाई वहां सैलरीज ही लो हो गई। अब इनकम लो तो स्पेंडिंग लो। स्पेंडिंग लो तो बिजनेस लो और बिजनेस लो तो सैलरीज फिर से लो। चल अपना सही है। इंडिया में रहने का कुछ तो फायदा हुआ। जो हालत है जापान की ही। वैसा ही सेम पैटर्न इंडिया में स्टार्ट हो गया है। स्टॉक मार्केट की रीसेंट गिरावट और रियलस्टेट की प्राइसेस एकदम हवा में। एक्सपर्ट्स बोल रहे हैं एक बबल है और प्रमोटर्स बोल रहे हैं प्राइसेस और बढ़ेंगे। मैं तो बस यही चाहता हूं इंडिया उस साइकिल में ना फंस जाए। मैंने तो अब तक पासपोर्ट भी नहीं बनवाया।

Comments are closed.