Indian Economy : दुनिया में फिर बजा भारत का डंका! बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी, Japan पीछे

भारत का डंका एक बार फिर से बजा है। इसकी वजह है इकोनॉमिक ग्रोथ। भारत अब विश्व भर में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। जापान को भी भारत ने पीछे छोड़ दिया है। भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत की अर्थव्यवस्था अब 4 ट्रिलियन डॉलर की हो चुकी है। नीति आयोग के सीईओ पीपीआर सुब्रमण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। भारत ने यह उपलब्धि अपनी इकोनॉमिक पॉलिसी के कारण हासिल की है। अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी भारत से आगे हैं और आने वाले समय में यानी कि 2028 तक भारत तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

#SwadeshNews #HindiNews #indianeconomy #india #japan

India has become the fourth largest economy in the world, leaving behind Japan. Niti Aayog CEO BVR Subramaniam shared this information on Saturday. After the 10th meeting of the Governing Council of Niti Aayog, he said, ‘The global and economic environment remains favorable for India and while I am speaking, we are the fourth largest economy in the world. Today we have become a 4 trillion dollar economy.

भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी शेयर की. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि, ‘ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और मैं मैं जब बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम 4,000 अरब डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.

#indianeconomy #india #japan #pmmodi #indiagdp

About the Channel-

#स्वदेशन्यूज़ आपके लिए राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, क्रिकेट, खेल और व्यवसाय 24×7 की सबसे प्रामाणिक और विश्वसनीय खबर लाते हैं। समाचारों के अलावा, शासन-प्रशासन, राजनीति, मनोरंजन, क्राइम, खेल और बॉलीवुड लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज आदि देख सकते हैं | सबसे निष्पक्ष , विश्वसनीय और सच्ची लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें. ज्ञान और सूचना का यह महासागर केवल एक क्लिक दूर है

Swadesh news covering the news, features, and social issues with the genuine angle. Our aim is to deliver news and informations 24X7 @ 365.

Swadesh News के फेसबुक पेज को भी लाइक करें:
https://www.facebook.com/news.swadesh

Follow The Swadesh News on X: https://x.com/swadesh_news

Follow The Swadesh News on Instagram:

https://www.instagram.com/swadesh_news/

Website: https://swadeshlive.com/

24×7 लाइव देखने के लिए हमारे लाइव चैनल को भी Subscribe करें- https://www.youtube.com/@swadeshlivenews

Comments are closed.