India Fourth Largest Economy: Japan को पछाड़ भारत बना नंबर-4, ये हैं Top 10 Countries | NBT News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी वाला देश बनाने का सपना अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत अब जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। भारत ने $ ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। आईएमएफ यानी इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अपने लेटेस्ट डाटा में इस बात की पुष्टि की है। अब भारत से सिर्फ तीन देश अमेरिका, चीन और जर्मनी ही आगे हैं। नीति आयोग के सीईओ बी वीवीआर सुब्रमण्यम ने 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। भारत ने यह उपलब्धि अपनी इकोनमी पॉलिसी के कारण हासिल की है। वहीं टॉप 10 बड़े अर्थव्यवस्था वाले देशों की बात करें तो पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे पर चीन, तीसरे पर जर्मनी, चौथे पर भारत, पांचवें पर जापान, छठे पर ब्रिटेन, सातवें पर फ्रांस, आठवें पर इटली, नौवें नंबर पर कनाडा और 10वें नंबर पर ब्राजील है। आईएमएफ की अप्रैल 2025 की वर्ल्ड इकोनमी आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार भारत की नॉमिनल जीडीपी 4.187 ट्रिलियन तक पहुंच गई है जो जापान की अनुमानित जीडीपी 4.186 ट्रिलियन से थोड़ी ज्यादा है। आईएमएफ यानी इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं। आज भारत जापान से बड़ा है। आई थिंक द कंट्री इज़ एट अ टेक ऑफ स्टेज व्हेयर इट कैन ग्रो वेरी वेरी रैपिडली एज़ हैज़ बीन डन बाई मेनी कंट्रीज़ इन द पास्ट। सो, दिस वाज़ द कॉन्टेक्स्ट गिवेन दिस एज़ वेल एज़ डेमोग्राफिक डिविडेंड दैट इंडिया इज़ एक्चुअली ब्लेस्ड विथ फॉर द नेक्स्ट 20-25 इयर्स। दैट वी कैन ग्रो रैपिडली द प्राइम मिनिस्टर गिव अ कॉल दैट ऑल स्टेट्स टू प्रिपेयर अह अ विज़न डॉक्यूमेंट्स एट देयर अह लेवल। एंड दिस इज़ ऑलरेडी विज़िबल इन द ग्रोथ ऑफ़ इंडिया। वी आर द फोर्थ लार्जेस्ट इकॉनमी एज़ आई स्पीक। वी आर अ फोर ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी एज़ आई स्पीक एंड दिस इज़ नॉट माई डेटा दिस इज़ आईएमएफ डाटा। इंडिया टुडे इज़ लार्जर देन जापान। सो इट्स ओनली द यूनाइटेड स्टेट्स, चाइना एंड जर्मनी व्हिच आर लार्जर। एंड इफ वी स्टिक टू यू नो व्हाट इज़ बीइंग प्लांड, व्हाट इज़ बीइंग थॉट थ्रू। इट्स अ मैटर वन ऑफ़ द टू टू एंड हाफ टू थ्री इयर्स, वी वुड बिकम द थर्ड लार्जेस्ट इकॉनमी। एंड इन दिस, द रीज़न फॉर द प्राइम मिनिस्टर गिविंग दिस कॉल इज़, दिस इज़ अ लॉन्ग हॉल एंड वी हैव टु डू इट फॉर अबाउट अह 25 इयर्स। बता दें कि आईएमएफ के अनुमान के अनुसार 2025 में जापान की जीडीपी ग्रोथ रेट केवल 0.3% रहने की उम्मीद है जो भारत की 6.5% की तुलना में बहुत कम है। वहीं आईएमएफ और अन्य वैश्विक संस्थानों के अनुमानों के अनुसार अगर भारत की वर्तमान वृद्धि दर बनी रहती है तो 2028 तक भारत जर्मनी जिसकी अर्थव्यवस्था 4.9 ट्रिलियन है उसे पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। भारत की जीडीपी 2027 तक $5 ट्रिलियन डॉलर और 2028 में $5.58 ट्रिलियनर तक पहुंचने का अनुमान है। इसके बाद केवल अमेरिका 30.57 ट्रिलियन और चीन 19.231 ट्रिलियन के साथ भारत से फिलहाल आगे रहेगा। नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट। [संगीत]
India Fourth Largest Economy: Japan को पछाड़ भारत बना नंबर-4, ये हैं Top 10 Countries | NBT News
जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने ये जानकारी शेयर की. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि कि ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और मैं मैं जब बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. जानिए टॉप-10 देशों में कौन-कौन से देश शामिल हैं. देखिए वीडियो
#IndiaEconomy2025 #indiaEconomicGrowth #PMModi #NITIAayog #IndianEconomy
Click Here to Subscribe our YouTube Channel: https://www.youtube.com/@navbharattimes?sub_confirmation=1
—————————————————————————–
👉 Official NBT App: https://navbharattimes.onelink.me/cMxT/applink
About Navbharat Times Youtube Channel: नवभारत टाइम्स Newspaper Official Channel, which covers all Up-to-date Coverage on the Latest Top News Stories, Sports, Business, Entertainment, Politics and More.
Navbharat Times नवभारत टाइम्स भारत की सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज़, जहाँ आप देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और धर्म-संस्कृति से जुड़ीं हर खबरें सबसे पहले पाते हैं। इसके साथ ही सम-सामयिक मुद्दों लेखकों और हमारे पाठकों के बीच संवाद उनके विचार के रूप में सामने आते हैं।
👉 Navbharat Times Website : https://navbharattimes.indiatimes.com/
👉 Navbharat Times Facebook : https://www.facebook.com/navbharattimes/
👉 Navbharat Times Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
6 Comments
Ek or hindu atankwadi pakda gaya bobhi modi k gujrati nikla h 😂😂😂😂https://youtu.be/yqu1i3MloVU?si=sByZN9xlphnQGkmJ
Good done Bharat, First' position is yours, opponent three are most fragile❤
जब तक ना हो सफल नींद चैन को त्यागो तुम, संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम,यही हमारे प्रधानमंत्री जी का कथन है। जो देश काल , परिस्थिति,के साथ उचित है धन्यवाद पंडित श्रवण कुमार भट्ट सन्त कबीर नगर यू पी से
Fake news with fake data
Modi ji hai to sb possible hai pr modi ji abhi bhi india mai bahut berojgari hai student jyada presan hai eska koi solution jrur hona chahiye
जापान में प्रति व्यक्ति आय भारत की तुलना में बहुत अधिक है। 2023 के आंकड़ों के अनुसार, जापान की प्रति व्यक्ति आय लगभग $34,402 है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति आय लगभग $2,601 है. जापान की प्रति व्यक्ति आय, भारत की तुलना में लगभग 14 गुना अधिक है.