PM Modi: India Now 4th Largest Economy, Surpasses Japan & UK | Gandhinagar Speech

साथियों हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते हैं। हम सुख चैन की जिंदगी जीना चाहते हैं। हम प्रगति भी इसलिए करना चाहते हैं कि विश्व की भलाई में हम भी कुछ योगदान कर सके। और इसीलिए हम एक निष्ट भाव से कोटि-कोटि भारतीयों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। कल 26 मई था। 2014 में 26 मई मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला और तब भारत की इकॉनमी दुनिया में 11 नंबर पर थे। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी। हमने पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेली। हमने प्राकृतिक आपदा भी झेली। इन सबके बावजूद भी इतने कम समय में हम 11 नंबर की इकॉनमी से चार नंबर की इकॉनमी पहुंच गए। क्योंकि हमारा यह लक्ष्य है। हम विकास चाहते हैं। हम प्रगति चाहते हैं। और एक के बाद योजनाएं और साथियों मैं गुजरात का रणी हूं। इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है। यहां से मुझे जो शिक्षा मिली, दीक्षा मिली। यहां से जो मैं आप सब के बीच रहकर के सीख पाया। जो मंत्र आपने मुझे दिए जो सपने आपने मेरे में संजोए मैं उसे देशवासियों के काम आए इसके लिए कोशिश कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि आज गुजरात सरकार ने शहरी विकास वर्ष 2005 में इस कार्यक्रम को किया था 20 वर्ष मनाने का और मुझे खुशी इस बात की हुई कि 20 साल के शहरी विकास की यात्रा का जयगान करने का कार्यक्रम नहीं बनाया। गुजरात सरकार ने उन 20 वर्ष में से जो हमने पाया है जो सीखा है उसके आधार पर आने वाले शहरी विकास को नेक्स्ट जनरेशन के लिए उन्होंने उसका रोड मैप बनाया और आज रोड मैप गुजरात के लोगों के सामने रखा है। मैं इसके लिए गुजरात सरकार को, मुख्यमंत्री जी को, उनकी टीम को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। साथियों, हम आज दुनिया की। चौथी इकॉनमी बने। किसी को भी संतोष होगा कि अब जापान को भी पीछे छोड़कर के हम आगे निकल गए और मुझे याद है हम जब छह से पांच बने थे तब देश में और ही उमंग था। बड़ा उत्साह था खास करके नौजवानों में और उसका कारण यह था कि 250 साल तक जिन्होंने हम पर राज किया था ना उस यूके को पीछे छोड़कर के हम पांच बने थे।

Speaking in Gandhinagar, PM Narendra Modi recalled taking oath on May 26, 2014, when India ranked 11th in the global economy. A decade later, India has surged to become the 4th largest economy, surpassing Japan and earlier overtaking its colonial ruler, the UK. Modi hailed this as a proud milestone, especially for India’s youth.

#modi #IndianEconomy #Gandhinagar #India4thEconomy #ModiSpeech #UK #Japan #EconomicGrowth

Moneycontrol is India’s leading financial portal, offering market news, expert analysis, and powerful tools.
A part of Network18, moneycontrol.com is India’s most trusted destination for financial and business news.

Subscribe: https://bit.ly/moneycontrolyoutube
Follow us:
Visit https://www.moneycontrol.com/
Facebook: /moneycontrol
Twitter: /moneycontrolcom
Instagram: /moneycontrolcom

27 Comments

  1. We should remember we are adding the entire population of most countries, each year, and population of developed countries are only marginally increasing, mostly because of immigration. Modi made fun of Pakistan comparing their GDP numbers and asking where they are, when we are the fourth? Pakistan is a smaller country with a smaller population. If that gives us a right to mock smaller economies, Pakistan also can mock, New Zealand, Qatar Kuwait, Portugal etc, while Bangladesh can mock all these countries and also Denmark, Norway and Malaysia etc.

  2. ঔঔঔঔমমম মহামহাৰজা ঔঔঔঔঔমমম ভাৰতৰ প্ৰধান দাঙৰিয়াৰজা দাঙৰিয়া ৰজা পিতা ভাৰতৰ ঔঔঔঔঔমমম দাঙৰিয়াৰজা দাঙৰিয়া প্ৰধানমন্ত্ৰী পিতা মদন ৰজা দাঙৰিয়াৰজা মহাৰাজা আমাক আমাকধনধন এককুটিকুটি ঘৰ ঘৰ চাউল ঘৰৰ ধুৱা ঘৰ ঘৰৰ আমাক আপুনি ধনধন এককুটি ধনধনধন আমাকধনধন আমাক দিয়কদিয়ক ঔঔমম ঔমম ভাৰতভাৰত ভাৰত মাতামাতা মাতা ভাৰতমাতামাতা ভাৰত ঔম ঔমম মাতামাতা জীৱন আহক নমস্কাৰ জীৱন ঔমম ভাৰত ভাৰতভাৰতমাতা কুটিকুটি ঔম ঔমম মাতামাতা জীৱন নমস্কাৰ ঔঔমম অসম অসমম মুখ্যমন্ত্ৰী পনাম ঔঔঔঔঔমমম ঔঔমম

  3. There is still a lot to work ….G for garbage management and aggressive green energy initiatives, D for controlled deforestation and use of natural resources and P for parity in understanding national interests between governments and Judiciary. Our trains stop at sorry plighted stations, we have buses but no bus-stops, buildings with no roads or platforms , more vehicles with no road discipline and more people with poor civic sense. Long way to go.

  4. Whats the use? Educated still unemployed .small bussiness suffering .no money in commonmans hand for basic expense.guess mr 56 inch chest is referring to ambanis and adanis economy over takin japan's economy.ground reality is that the economy is screwed since 2014.if we have over taken japan's economy our lifestyles to should have improved not deteriorated.