Daiso Haul 🧺 What ₹200 Can Get You in Japan’s Cutest Store! #shopping #yt #shorts #japan #japanese
तो कोई मुझे सेविंग करना सिखा दो यार। जिस हिसाब से मैं खर्चे करती हूं ना मेरा मंथली बजट की तो बैंड बजने वाली है। रिसेंटली गई थी 250 और जापान एंड इतना ज्यादा ऑब्सेस्ड हूं यहां की एक्सेसरीज से कि मैंने अपने लिए इतनी सारी शॉपिंग की है। जैसे कि इनका यह क्यूट प्रिंसेस हेड बैंड दो परचेस कर ली मैंने अपने लिए। इसके बाद यह पॉकेट मिरर मुझे बहुत ही क्यूट लगा। बहुत ही स्टडी एंड टॉप नच क्वालिटी का था। इसके बाद यहां पे कंप्रेस टॉवल है जो कि लार्ज मीडियम स्माल साइजज़ में है। एंड यह मुझे काफी यूज़फुल लगा। देन आई फाउंड दिस लिक्विड डिस्पेंसर बॉटल जो कि मैं एसिटोन लिक्विड रखने के लिए यूज करने वाली हूं। आप कोई भी लिक्विड इसमें स्टोर कर सकते हो। देन यहां पे बहुत ही टॉप नच क्वालिटी के सॉफ्ट मेकअप ब्लेंडर स्पोंजेस थे। इसके बाद ये क्यूट कॉइन पाउचेस। इट टोटली ब्लू माय माइंड बिकॉज़ दे हैड सच अ ह्यूज रेंज, ह्यूज वैरायटी अवेलेबल एंड पेस्टर कलर्स थे। बहुत ही क्यूट सब्स थे। आप मना कर ही नहीं पाओगे अपने आपको। लास्ट मुझे यह बहुत ही क्यूट सा फ्लैश टॉय मिला। चलो बाय फॉर टुडे।
Add A Comment